Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेविस हेड को बाउंसर क्यों नहीं डाले? मियां भाई ने बताया क्यों फ्लॉप हुआ रोहित एंड कंपनी का मास्टर प्लान

ट्रेविस हेड ने WTC 2023 के फाइनल में भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का लगाकर कुल 163 रन ठोक डाले।

Advertisement
ट्रेविस हेड को बाउंसर क्यों नहीं डाले? मियां भाई ने बताया क्यों फ्लॉप हुआ रोहित एंड कंपनी का मास्टर
ट्रेविस हेड को बाउंसर क्यों नहीं डाले? मियां भाई ने बताया क्यों फ्लॉप हुआ रोहित एंड कंपनी का मास्टर (Mohammed Siraj)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 09, 2023 • 12:14 PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का लगाकर कुल 163 रन ठोक डाले। हेड को आखिर में मोहम्मद सिराज ने बाउंसर गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि ट्रेविस हेड को भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने मैच के पहले दिन बाउंसर से तंग क्यों नहीं किया। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद मोहम्मद सिराज ने रोहित एंड कंपनी का प्लान मीडिया के साथ शेयर किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 09, 2023 • 12:14 PM

दरअसल, मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सिराज ने यह साफ किया कि रोहित एंड कंपनी यह जानती थी कि ट्रेविस हेड बाउंसर से परेशान होते हैं और वह उन्हें आउट करने के लिए लगातार कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन WTC Final के पहले दिन किस्मत ने भारतीय टीम का साथ बिल्कुल भी नहीं दिया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने मौके का पूरा फायदा उठाया।

Trending

मोहम्मद सिराज ने कहा, 'हमने ट्रेविस हेड के लिए प्लान किया था। वो हमारी बैक ऑफ द लेंथ बॉल पर अटैक कर रहा था। तो हमने प्लान किया कि अब उसे बाउंसर ही डालेंगे। अगर वो हमें बाउंसर पर मार लेता है तो कोई बात नहीं। हम अपने प्लान पर टिके रहे और फिर हमें कामियाबी मिली। शमी भाई ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रेशर बनाया, जिसके कारण ज्यादा रन नहीं गए और टीम को आसानी से विकेट मिले। यही हमारा प्लान था।'

मोहम्मद सिराज आगे बोले, 'हमने कल भी हेड को बाउंसर डाले और काफी सारे मौके बने थे, लेकिन तब बॉल गेप में गिर रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया कि हमने बाउंसर मारा हो और बॉल फील्डर के हाथों में चला गया हो। अगर आप देखोगे तो चार-पास मौके तो मेरी बॉलिंग पर ही बने थे जो कि गेप में गिर गए। अगर एक- दो हाथ में चले जाते तो कुछ और परिस्थितियां होती। जब बॉल सॉफट हो जाता है तब वह स्टंप लाइन पर डालना पड़ता है, वो हमारा बुरा दिन था।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) की शतकीय पारियों के दम पर 469 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारतीय टीम कुछ खास शुरुआत नहीं कर सकी। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ है जिसके कारण टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर महज 151 रन है। तीसरे दिन के खेल में श्रीकर भरत और रहाणे की जोड़ी भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाने की कोशिश करते नज़र आएंगे।

Advertisement

Advertisement