Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से फेंकते हैं इन-कटर 

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ब्रिसबेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी। कहा जा रहा है कि वह गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर

IANS News
By IANS News January 17, 2021 • 10:22 AM
Mohammed Siraj's talent, ability helps him bowl in-cutters says Sachin Tendulkar
Mohammed Siraj's talent, ability helps him bowl in-cutters says Sachin Tendulkar (Team India Pacer Mohammed Siraj)
Advertisement

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ब्रिसबेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी। कहा जा रहा है कि वह गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कर्टस फेंक रहे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते।

सचिन का मानना है कि सिराज में इन-कटर्स फेंकने की नेचुरल काबिलियत है और ऐसे में यह कहना कि वह पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं, गलत है।

Trending


26 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज सिराज को लेकर सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने कुछ लोगों को कहते सुना कि वह दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं। लेकिन मैंने जो देखा वह बिल्कुल अलग है। वह आउट स्विंगर फेंक रहे थे। सीम पहले स्लिप की ओर होती थी और कभी-कभी दूसरे स्लिप की ओर होती है।

उन्होंने आगे कहा, मैंने देखा कि वह जब इन-कटर्स डाल रहे होते हैं तो उनकी उंगली का मूवमेंट बदल जाता है। वह क्रास सीम हो जाते हैं। ऐसे में मैं नहीं मानता कि उनके इन-कटर्स पिच में दरार का नतीजा हैं। उनके अंदर इन-कटर्स डालने की नेचुरल काबिलियत है।" 
 


Cricket Scorecard

Advertisement