Mohinder Amarnath walks out of Supreme court formed steering committee ()
नई दिल्ली, 29 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ ने खिलाड़ियों का संघ बनाने के लिए गठित समिति से इस्तीफा दे दिया है। अमरनाथ ने समिति से इस्तीफा कमेंट्री कि जिम्मेदारी निभाने के लिए दिया है। वह एक साथ दो पदों पर रह नहीं सकते।
प्रशासकों की समिति (सीओए) के एक अधिकारी ने कहा कि, "वह कमेंट्री करना चाहते हैं। वह एक साथ दो काम नहीं कर सकते।"
इस समिति के दो सदस्यों डायना इडुल्जी और अनिल कुंबले ने पहले ही अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। अमरनाथ के जाने के बाद समिति में सिर्फ पूर्व गृह सचिव और समिति के चेयरमैन जी. के. पिल्लई रह गए हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका