WATCH: ये था वो दिल तोड़ने वाला पल, जब आईपीएल 2023 से बाहर हो गई मुंबई
गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में एक समय मुंबई की टीम लड़ती हुई दिख रही थी मगर मोहित शर्मा ने मैच का रुख पलट दिया।
गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत ने गुजरात को फाइनल में पहुंचा दिया है, जहां उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 234 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए, गुजरात ने मुंबई को 18.2 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने पांच विकेट लिए जबकि मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली।
इस मैच में ऐसा नहीं था कि मुंबई की टीम एकतरफा हारी। जब तक सूर्यकुमार यादव और कैमरुन ग्रीन की जोड़ी मैदान में थी तब तक मुंबई की टीम मैच में थी लेकिन इस मैच में मुंबई की हार तब पक्की हो गई जब मोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया। ये इस मैच का गेम-चेंजिंग मूमेंट था क्योंकि अगर उस समय सूर्या आउट ना होते तो शायद ये मैच आखिरी ओवर तक जा सकता था और हो सकता था कि मुंबई ये मैच जीत भी जाता।
Trending
मोहित शर्मा ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्या ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलकर अपना पसंदीदा सुपला शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर लेग स्टंप पर जा लगी और इस तरह मुंबई की हार पक्की हो गई। सूर्या को बोल्ड करने के बाद मोहित ने आसमान की ओर देखा और भगवान का शुक्रिया अदा किया। वहीं. सूर्यकुमार को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं।
The dismissal that turned things back in Gujarat Titans' favour
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Mohit Sharma now has three wickets as his side inch closer to victory #TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/vkEHXqZkV3
Also Read: किस्से क्रिकेट के
सूर्या के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये पूरा टूर्नामेंट मुंबई के लिए कैसा भी रहा हो लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इतना ही नहीं मुंबई के लिए इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया उनमें तिलक वर्मा और नेहल वढेरा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।