Mohit Sharma Retirement: भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले मोहित ने टीम इंडिया, आईपीएल और हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन किए।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बुधवार, 3 दिसंबर को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का आधिकारिक ऐलान किया। 37 साल के इस हरियाणा के तेज गेंदबाज ने लिखा कि क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ दिया है और अब वह इस खूबसूरत सफर को यहीं खत्म कर रहे हैं।
मोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2011-12 रणजी सीजन में सबका ध्यान खींचा था। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिया, जिसके बाद उनका करियर तेज़ी से आगे बढ़ा और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की कैप भी मिल गई।