Advertisement

बेटे आज़म खान की सपोर्ट में आए मोईन खान, बोले-'रमीज़ राजा ने वर्ल्ड कप टीम से किया था बाहर'

आजम खान के पिता और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान अपने बेटे की तरफदारी में सामने आए हैं और उन्होंने रमीज़ राजा को जमकर फटकार लगाई है।

Advertisement
बेटे आज़म खान की सपोर्ट में आए मोईन खान, बोले-'रमीज़ राजा ने वर्ल्ड कप टीम से किया था बाहर'
बेटे आज़म खान की सपोर्ट में आए मोईन खान, बोले-'रमीज़ राजा ने वर्ल्ड कप टीम से किया था बाहर' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 13, 2024 • 02:22 PM

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान को उनकी फिटनेस के चलते काफी ट्रोल किया जाता रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी उन्हें जितने मौके दिए गए हैं, वो उन्हें भुनाने में असफल रहे हैं ऐसे में उन पर सवाल उठना लाज़मी भी है लेकिन पूर्व विकेटकीपर और आजम खान के पिता मोइन खान अपने बेटे आजम खान के समर्थन में सामने आए हैं और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें फटकार लगाई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 13, 2024 • 02:22 PM

मोइन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले आजम को बाहर करने के लिए पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा को दोषी ठहराया और उन्हें लगता है कि चयन प्रक्रिया में निरंतरता की कमी उनके बेटे के खराब प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण है। आजम ने जुलाई 2021 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया, लेकिन अभी तक वो राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

Trending

26 वर्षीय आजम खान ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 14 टी-20I में 8.8 की औसत से 88 रन बनाए हैं। वो अपनी खराब फिटनेस के कारण भी सवालों के घेरे में रहे हैं। मोईन खान ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा, "वो 2022 (2021) वर्ल्ड कप के लिए टीम में था, लेकिन रमीज़ रजा ने उन्हें बाहर कर दिया। उस समय, यदि मुख्य चयनकर्ता ने गलत निर्णय लिया होता, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन रमीज़ को जारी रखने की अनुमति दी गई क्योंकि PCB में उन्हें हटाने का साहस नहीं था और इसने एक युवा खिलाड़ी का मनोबल गिरा दिया। इस वर्ल्ड कप में भी, आपने देखा कि प्रबंधन ने उन्हें कैसे खिलाया।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, “मैंने टी-20 वर्ल्ड कप और उससे पहले के मैच देखे। ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए आजम नंबर एक विकल्प थे। एक मुकाबले के बाद आजम को विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया गया और पहली गेंद पर आउट होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। मैं हर चीज के लिए टीम प्रबंधन को दोष नहीं दे रहा हूं, क्योंकि आजम में भी कमियां हैं। उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। पिछले एक महीने से आजम ने अपनी फिटनेस सुधारने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। निर्णय लेने वालों को देश में अच्छे क्रिकेटर तैयार करने के लिए खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। अगर वो खिलाड़ियों को बाहर करते रहेंगे, तो टीम को कभी भी मैच जीतने वाले खिलाड़ी नहीं मिलेंगे। आजम फिलहाल सीपीएल 2024 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement