पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच की सीरीज, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। 21 सदस्यीय टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास औऱ नसीम शाह की वापसी हुई है। वहीं, यासिर शाह को भी मौका मिला है।
टी-20 टीम में युवा विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) को पहली बार टीम में मौका मिला है। आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान (Moin Khan Son) के बेटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बनाने के लिए 30 किलो वजन कम किया है। एक साल पहले उनका वजन 130 किलो के करीब था। पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले गए 36 टी-20 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम फोन पर आजम खान से बात करते हुए नजर आ रहे हैैं। इस वीडियो में वसीम जैसे ही आजम को टी-20 टीम में उनके सेलेक्शन के बारे में बताते हैं, तो उनके होश उड़ जाते हैं।