वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश के मोमिनुल हक का रिकॉर्ड, कर ली विराट कोहली की बराबरी (Twitter)
22 नवंबर। चटगांव में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 8 वां शतक जड़ दिया है।
आपको बता दें कि मोमिनुल हक का साल 2018 में यह चौथा टेस्ट शतक है। ने 13 टेस्ट पारियों में 4 शतक इस साल लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने इस साल यानि 2018 में 18 टेस्ट पारियों के दौरान 4 शतक जमा पाने में सफल रहे हैं।