भारतीय मूल के गेंदबाज हर्ष भारद्वाज का धमाल, T20I मैच में टीम को 10 रन पर किया All Out, सिर्फ 5 गेंद में जीती टीम
Harsha Bharadwaj T20I: सिंगापुर के खिलाफ बंगी में टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले में मंगोलिया क्रिकेट टीम सिर्फ 10 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस फॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से
Harsha Bharadwaj T20I: सिंगापुर के खिलाफ बंगी में टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले में मंगोलिया क्रिकेट टीम सिर्फ 10 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस फॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। साल 2023 में स्पेन के खिलाफ हुए मैच में आइल ऑफ मैन की टीम भी 10 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
सिंगापुर की टीम ने 11 रन का लक्ष्य सिर्फ 5 गेंदों में ही हासिल कर लिया, एक विकेट गवाकर। यह इस टूर्नामेंट में सिंगापुर की दूसरी जीत है। वहीं मंगोलिया की चार मैच में चौथी हार है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं।
Trending
सिंगापुर के लिए हर्ष भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जो टी-20 इंटरनेशनल में क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। 17 साल के लेग स्पिनर हर्ष ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके औऱ मंगोलिया की पारी के दौरान पावरप्ले में गिरे छह विकेट में से पांच उन्होंने चटकाए। मंगोलिया की टीम के पांच बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए
Best Men's T20I figures by a legspinner
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) September 5, 2024
6/3 (4) - Harsha Bharadwaj vs MGL
6/16 (4) - Williamsing Nalisa vs FJI
6/21 (4) - Dawood Ahmadzai vs MLT
Top-3 are since May of 2024, when the only leggie to take a 6-fer before was Y Chahal in 2017#T20WC #AsiaQualifierA
मंगोलिया ने अपनी पारी में दस ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें से तीन ओर मेडन रहे। उनके लिए चौथे और आखिरी विकेट के लिए साझेदारी 11 गेंदों तक चली, जो कि इस मैच में सबसे बड़ी रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर के लिए राउल शर्मा ने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया और विलियम सिम्पसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर सिंगापुर की जीत सुनिश्चित कर दी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मंगोलिया और सिंगापुर का पहला विकेट पहली गेंद पर ही विकेट गिरा। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के ओपनर पहली गेंद पर आउट हुए हैं।