भारतीय टीम को जल्दी मिलेगा नया चीफ सलेक्टर, चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली है पद
BCCI ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले मेंस सलेक्शन कमिटी में बुधवार को नेशनल सलेक्टर पोस्ट के लिए नए एप्लीकेशन इनवाइट करने का फैसला किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले मेंस सलेक्शन कमिटी में बुधवार को चीफ सलेक्टर पोस्ट के लिए नए एप्लीकेशन इनवाइट करने का फैसला किया है। पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून को शाम 6 बजे तक की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा के इस्तीफा के बाद से यह पद खाली है। अब BCCI की इस पोस्ट को कौन भरेगा ये आने वाले कुछ समय में पता ही चल जाएगा।
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, सलेक्शन कमिटी पोस्ट के लिए एप्लिकेंट को कम से कम सात टेस्ट मैच, या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या 10 इंटरनेशनल वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना जरुरी है। कमिटी के सदस्य की प्राइमरी भूमिका टेस्ट, वनडे , टी20 और किसी अन्य फॉर्मेट में रिप्रेजेंट के लिए सीनियर नेशनल टीम का चयन करना होगा।
Trending
NEWS
— BCCI (@BCCI) June 22, 2023
BCCI invites applications for one member of Men’s Selection Committee post.
Details https://t.co/jOU7ZIwdsl
इसके अलावा, एप्लिकेंट को पांच साल पहले गेम से संन्यास लिया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, कोई भी सदस्य जो कुल पांच सालों तक किसी भी क्रिकेट कमिटी (जैसा कि बीसीसीआई के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और रूल्स एंड रेगुलेशंस में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, मेंस सलेक्शन कमिटी का सदस्य बनने के लिए योग्य नहीं होगा। बीसीसीआई शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। इंटरव्यू के आधार पर नेशनल सलेक्टर का चुनाव किया जाएगा। नेशनल सलेक्टर की ये पोस्ट फरवरी से खाली है। आपको बता दे कि भारत के पूर्व क्रिकेटर शिव सुंदर दास ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी के प्रमुख हैं। कमिटी में सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ जैसे लोग भी शामिल हैं।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए उन्हें हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन के विशाल अंतर से हार मिली थी। इस हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की गयी थी। वहीं भारत अब वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे पर टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू होगा।