मोंटी पनेसर ने चुने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट गेंदबाज, 1 भारतीय को किया शामिल
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट गेंदबाज चुने हैं। मोंटी पनेसर ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने 1 भारतीय दिग्गज स्पिनर को भी शामिल किया है।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट गेंदबाज चुने हैं। मोंटी पनेसर ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने 1 भारतीय दिग्गज स्पिनर को भी शामिल किया है। 1 भारतीय गेंदबाज के अलावा मोंटी पनेसर ने अपनी टीम में 1इंग्लैंड, 2 ऑस्ट्रेलिया और 1 पाकिस्तान के खिलाड़ी को चुना है।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को मोंटी पनेसर ने अपने ऑलटाइम 5 बेस्ट गेंदबाज की लिस्ट में शामिल किया है। हरभजन सिंह के अलावा मोंटी पनेसर द्वारा जारी सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं हो सका है। हरभजन सिंह को मोंटी पनेसर ने नंबर 5 पर जगह दी है।
Trending
हरभजन सिंह को नंबर 5 पर रखने के अलावा मोंटी पनेसर ने नंबर 1 पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह दी है। नंबर 2 पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न और नंबर 3 पर दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को मोंटी पनेसर ने जगह दी है। नंबर 4 पर मोंटी पनेसर ने पाकिस्तान के वसीम अकरम को सिलेक्ट किया है।
My top 5 bowlers
— Monty Panesar (@MontyPanesar) July 9, 2021
1. @jimmy9
2. @ShaneWarne
3. @glennmcgrath11
4. @wasimakramlive
5. @harbhajan_singh pic.twitter.com/ulkf9KybdN
मालूम हो कि मोंटी पनेसर की गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में होती है। पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच 26 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला है। टेस्ट मैचों में मोंटी पनेसर के नाम 167 विकेट हैं। वहीं वनडे मुकाबले में मोंटी पनेसर के नाम 24 विकेट दर्ज हैं।