More than Kohli, he is the dangerman, Pak legend showers praise on Ind batsman (Image Source: Google)
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। इसके मद्देनजर सभी कार्यक्रम आ गए हैं। इस दौरान क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान मैच है।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जााएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस बड़े मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन किया है।