Eoin Morgan and Pat Cummins KKR (CRICKETNMORE)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी इयोन मोर्गन और पैट कमिंस टीम के आईपीएल के पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह बात कही। नाइट राइडर्स का पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है।
यह दोनों इस समय एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। इस समय आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे पर है।
फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर ने 14 दिन के क्वारंटीन की बजाए छह दिन के क्वारंटीन की बात कर ली है और इसी कारण मोर्गन, कमिंस तथा टॉम बेंटन 23 सितंबर को पहले मैच में हिस्सा ले सकते हैं।