Big Bash League 2020-21: ब्रिस्बेन हीट ने मोर्ने मोर्केल, सिडनी थंडर ने सैम बिलिंग्स के साथ किया करार
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है। मोर्केल ने हाल ही में इंग्लिश काउंटी सरे के साथ अपने तीन साल के करार
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है। मोर्केल ने हाल ही में इंग्लिश काउंटी सरे के साथ अपने तीन साल के करार को खत्म किया था। उन्हें एक स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
मोर्केल ने कहा, "मैं अभी भी अपने क्रिकेट का बहुत लुत्फ ले रहा हूं। हीट की टीम का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं।"
Trending
उन्होंने कहा, "मैं कबूल करता हूं कि मेरे लिए खुद को स्थानीय कहना थोड़ा अजीब है, लेकिन मैं यहां रहकर और काम करने का लुत्फ ले रहा हूं। यह हमारे खेल का हिस्सा है जिसके लिए मैं तैयार हूं।"
SIGNING NEWS | South African superstar, and Aussie resident, @mornemorkel65 has signed as a domestic player for the entire #BB10!
— Brisbane Heat (@HeatBBL) November 5, 2020
https://t.co/B4SNpqJflS#BringTheHeat #MorkelSigns pic.twitter.com/5oQ71ITK3O
वहीं सैम बिलिंग्स ने थंडर के साथ करार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के बाद बीबीएल में आना मेरे लिए अच्छा रहेगा। आप किसी चीज को हल्के में नहीं लेते हो, लेकिन इस तरह का प्रदर्शन करने से आपको मदद मिलती है। यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है और यह निश्चित तौर पर मेरे अभी तक के क्रिकेट के बेहतरीन ग्रीष्मकाल में से एक था।"