चौथे टेस्ट में विराट कोहली 46 रन हुए आउट लेकिन बना गए ऐसा अनोखा भारतीय रिकॉर्ड Images (Twitter)
31 अगस्त। पुजारा के टेस्ट डेब्यू से लेकर अबतक सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली बन गए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट में पुजारा के डेब्यू से लेकर अबतक कुल 10356 गेंद का सामना करने का कमाल कर दिखाया है। स्कोरकार्ड
वहीं पुजारा ने टेस्ट में अपने डेब्यू से लेकर अभतक कुल 10000 से ज्यादा गेंद खेलना का कमाल करने में सफल रहे हैं।
Most balls faced by Indian players since Pujara's Test debut:
— Umang Pabari (@UPStatsman) August 31, 2018
10,356 - Virat Kohli
10,000* - Cheteshwar Pujara*
7813 - Murali Vijay #ENGvIND
आपको बता दें कि मुरली विजय 7813 गेंद पुजारा के टेस्ट डेब्यू से लेकर अबतक टेस्ट में खेल चुके हैं।
गौरतलब है कि चौथे टेस्ट में विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए।