Cricket Image for IPL 2021: आरसीबी-सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच, टूटा 11 स (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार (14 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से शानदार फील्डिंग देखने को मिली। जिसके चलते इस मुकाबले में एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़े जाने का रिकॉर्ड बन गया।
दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में कुल 16 कैच लपके। जिसमें हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 8 औऱ आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी 8 कैच लपके।
इससे पहले एक आईपीएल मैच मे सबसे ज्यादा कैच 11 साल पहले पकड़े गए थे। 2010 में राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कुल 15 मैच लपके थे।
Most catches taken in an IPL match:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 14, 2021
16* - SRH vs RCB today
15 - DEC vs RR in 2010
15 - KKR vs RCB in 2017
15 - KKR vs RR in 2020#IPL2021