Advertisement

कुइंटन दे कोक्क ने डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में मचाया हड़कंप

4 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम केवल 163 रन पर ऑलआउट हो

Advertisement
साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क ने डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्र
साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क ने डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्र ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2017 • 09:12 PM

4 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम केवल 163 रन पर ऑलआउट हो गई है।  लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2017 • 09:12 PM

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कुइंटन दे कोक्क साउथ अफ्रीका के तरफ से विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

Trending

VIDEO: इस युवा बल्लेबाज ने जड़ा चकित करने वाला छ्क्का, के एल राहुल से भी लंबा छक्का जमाया

कुइंटन दे कोक्क ने अबतक 100 शिकार विकेटकीपर के तौर पर कर लिए हैं। इस मामले में कुइंटन दे कोक्क ने डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डीविलियर्स के नाम विकेटकीपर के तौर पर 97 शिकार करने का रिकॉर्ड है। रनवीर कपूर बनेगें युवराज सिंह, हुआ खुलासा: BREAKING

वैसे साउथ अफ्रीका के तरफ से विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड मार्क बाउचर के नाम है। बाउचर ने अपने करियर में कुल 415 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं इसके अलावा दूसरे नंबर पर डेविड रिचर्डसन हैं जिनके नाम साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर के रूप में कुल 165 शिकार किए हैं। 

वैसे कुइंटन दे कोक्क वर्ल्ड के 28वें विकेटकीपर हैं जिन्होंने वनडे में विकेटकीपर के तौर पर 100 शिकार करने का गौरव प्राप्त किया है। कुइंटन दे कोक्क  ने अबतक 95 कैच और 5 स्टंप किए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement