अश्विन का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी केवल 183 रन पर ऑल आउट हो गई है। जिसके बाद भारत की टीम के पास 439 रन की बढ़त मिल गई है। लाइवस्कोर भारत की गेंदबाजी में
5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी केवल 183 रन पर ऑल आउट हो गई है। जिसके बाद भारत की टीम के पास 439 रन की बढ़त मिल गई है। लाइवस्कोर
भारत की गेंदबाजी में अश्विन ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा और शमी को 2- 2 विकेट मिला तो वहीं उमेश यादव को 1 विकेट मिला। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 26 दफा एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर दिया है। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
Trending
भारत के तरफ से अश्विन एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। अनिल कुंबले ने 35 दफा 5 विकेट अपने टेस्ट करियर में लेने में सफल रहे हैं। हरभजन सिंह ने 25 और महान कपिल देव ने 23 दपा ऐसा कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया है।
इसके अलावा अश्विन वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने पारी की शुरूआत की और सबसे ज्यादा दफा एक पारी में 5 विकेट चटकाए। इस तरह से अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 दफा एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ - साथ इस मामले में अश्विन भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
इसके साथ - साथ अश्विन 51 टेस्ट मैच में अबतक 284 विकेट ले लिए हैं। 51 टेस्ट मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी अश्विन बने। इस मामले में दूसरे नंबर पर डेनिल लिली हैं जिनके नाम 51 टेस्ट मैच तक 269 विकेट दर्ज था। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
Most 5-wkt hauls for India in Tests:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 5, 2017
35 Kumble (132 Tests)
26 Ashwin (51)
25 Harbhajan (103)
23 Kapil (131)#SLvIND
Most wickets after 51 Tests
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 5, 2017
284* - R Ashwin
next best: 269 - Dennis Lillee
* one more inns remain#SLvInd