पोलार्ड ने धमाकेदार शतक जड़कर टी-20 क्रिकेट में बनाया सबसे अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
18 अगस्त,(CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में काइरोन पोलार्ड ने शानदा शतक जड़कर अपनी टीम सेंट लूसिया स्टार्स को जीत दिलाई। यह पोलार्ड के टी-20 करियर का पहला शतक है। इस शतक के
18 अगस्त,(CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में काइरोन पोलार्ड ने शानदा शतक जड़कर अपनी टीम सेंट लूसिया स्टार्स को जीत दिलाई। यह पोलार्ड के टी-20 करियर का पहला शतक है।
इस शतक के साथ ही पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने सबसे ज्यादा पारी खेलकर पहला शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड ने अपने टी-20 करियर की 384वीं पारी में पहला शतक लगाया है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा। अफरीदी ने अपनी 222वीं पारी में पहला शतक लगाया था। इसके बाद 187वीं में उमर अकमल ने और 181वीं पारी में विराट कोहली ने 181वीं पारी में अपना पहला टी-20 शतक बनाया था।
बता दें कि पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल (11599 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (9256 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पोलार्ड अब तक 8420 रन बना चुके हैं।
Most innings taken to score a century in T20s:
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 18, 2018
384 Kieron Pollard tonight
222 Shahid Afridi
187 Umar Akmal
181 Virat Kohli#CPL #Biggestpartyinsport