मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली ने एक साथ तोड़ा धोनी, द्रविड़ और लक्ष्मण का ऐसा खास रिकॉर्ड
26 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाने के बिल्कुल करीब हैं। कोहली और पुजारा भारतीय पारी को बड़े स्कोर के तरफ ले जा रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड आपको बता दें कि विराट...
26 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाने के बिल्कुल करीब हैं। कोहली और पुजारा भारतीय पारी को बड़े स्कोर के तरफ ले जा रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 47 रन के नाबाद पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली भारत के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज है।
Trending
इस समय तक कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ कुल 3200 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। कोहली से आगे महान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6707 रन बनाए हैं।
कोहली ने इस मामले में लक्ष्मण (3173), द्रविड़ (3071) और धोनी (2589) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली जिस तरह से हर मैच में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं वो अद्भूत सी बात है।
Most international runs Vs Australia by an Indian:
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 26, 2018
6707 Sachin
3198 Kohli*
3173 Laxman
3071 Dravid
2589 Dhoni#INDvAUS