शिखर धवन- चेतेश्वर पुजारा के आउट होते ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के एलबीडब्लयू आउट होने का। भारत
11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के एलबीडब्लयू आउट होने का।
भारत की चौथी पारी में जेम्स एंडरसन की गेंदों पर शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के एलबीडब्लयू आउट होने के साथ ही यह रिकॉर्ड बना। अब तक इस सीरीज में 44 खिलाड़ी एलबीडब्लयू आउट हो चुके हैं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इससे पहले साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज में 43 खिलाड़ी एलबीडब्लयू आउट हुए थे।
Most LBW dismissals in a Test series:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 10, 2018
44* - ENG-IND in 2018
43 - Ashes (in ENG) in 1981
43 - ENG-WI in 2000
43 - PAK-ENG in 2012#ENGvIND
गौरतलब है कि भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच की चौथी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 46) और अंजिक्य रहाणे (नाबाद 10) क्रीज पर टिके हुए हैं। मेजबान टीम ने चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को कुल 464 रनों का लक्ष्य दिया।