दूसरे टी-20 में उमेश यादव के भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही बना यह हैरत भरा रिकॉर्ड
29 जून। भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गौरतलब है कि पहले टी-20 में भी आय़रलैंड की टीम ने टॉस जीता था और फील्डिंग करने का फैसला किया था। स्कोरकार्ड पहले
29 जून। भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गौरतलब है कि पहले टी-20 में भी आय़रलैंड की टीम ने टॉस जीता था और फील्डिंग करने का फैसला किया था। स्कोरकार्ड
पहले टी-20 में भारत की टीम 76 रन से जीतने में सफल रही थी। धोनी, शिखर धवन, भुवी और बुमराह को आराम दिया गया है। भारत की टीम में 4 बदलाव हुए हैं।
Trending
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि उमेश यादव ने अपना पहला टी- 20 इंटरनेशनल मैच 7 अगस्त 2012 को खेला था। उस मैच के बाद से 65 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत की टीम खेल चुकी है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
उमेश यादव के टी-20 प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उमेश यादव भारत के तरफ से सबसे ज्यादा मैच के अंतराल पर टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Most matches missed bw two T20I appearances for India:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 29, 2018
65 UMESH YADAV (2012-18)
56 D Karthik (2010-17)
29 A Nehra (2011-16)
25 A Mishra (2014-16)
25 M Vijay (2011-15)#IREvIND
वहीं बात करें वर्ल्ड क्रिकेट की तो इंग्लैंड के लिआम प्लंकेट के नाम सबसे ज्यादा टी-20 मैच मिस करने का रिकॉर्ड दर्ज है। लिआम प्लंकेट 74टी-20 इंटरनेशनल मैच के अंतराल के बाद फिर से टी 20 मैच खेलने का मौका मिला था।
Most matches missed between two T20I appearances (overall):
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 29, 2018
74 L Plunkett (2006-15)
73 M Udawatte (2009-17)
72 F Maharoof (2008-16)
66 Sohail Khan (2011-17)
65 UMESH YADAV (2012-18) **#IREvIND