Virat Kohli (Twitter)
27 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न मे खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भले ही शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 2018 में विदेशी धरती पर खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 1138 रन बना लिए हैं।
उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने 2002 में विदेशी धरती पर हुए मैचों में 1137 टेस्ट रन बनाए थे।