most runs in Indian Premier League 2018 ()
नई दिल्ली, 28 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार कप्तानी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन लीग के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी टीम बेशक फाइनल हार गई हो लेकिन विलियमसन ने ऑरेंज कप पर कब्जा जरूर कर लिया।
आईपीएल में ऑरेंज कैप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है। विलियमसन पहली बार इसे हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने पूरे सीजन में टीम की बल्लेबाजी का भार अपने सिर उठाए रखा और एक छोर से खड़े होकर लगातार रन करते रहे।


