सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले टॉप 5 एशियाई खिलाड़ी, नंबर 1 और नंबर 5 पर चौंकाने वाले खिलाड़ी
पूरे दुनिया में में हर साल कई टी 20 मैच खेले जाते हैं। इस दौरान इंटरनेशनल टी 20 मैच के अलावा और भी कई घरेलू टी 20 टूर्नामेंट होते हैं।
एशिया से ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने टी 20 मैचों में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया है। ऐसे में आइये आज जानते है एशिया के तरफ से सबसे ज़्यादा टी 20 मैच खेलने वाले टॉप 6 खिलाड़ी।
शोएब मलिक
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने कुल 335 टी 20 मैच खेले हैं। मालिक ने इस दौरान 315 पारियों में कुल 8435 रन बनाएं हैं जिसमें 49 अर्धशतक शामिल हैं। शोएब मलिक ने इसके अलावा गेंदबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए कुल 136 विकेट हासिल किए हैं।
सोहेल तनवीर
पाकिस्तान के बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज सोहेल तनवीर ने अभी तक कुल 308 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 302 पारियों में कुल 311 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट रहा।
महेंद्र सिंह धोनी
भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक के अपने करियर में कुल 300 मैच खेले हैं। इन्होंने इस आंकड़ें को आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रहे है तीसरे टी 20 मैच के दौरान छूआ हैं।
रोहित शर्मा
भारत के शानदार विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 299वां टी20 मैच खेल रहे हैं।
सुरेश रैना
भारत के मिडिल आर्डर के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 296 खेले हैं। इस दैरान 280 पारियों में रैना के बल्ले से कुल 7929 रन निकले हैं। टी 20 मैचों में रैना का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 126 रनों का रहा हैं।
शाहिद अफरीदी
क्रिकेट वर्ल्ड के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में कुल 296 टी20 मैच खेले हैं। अफरीदी ने इन दौरान बल्लेबाजी में 4123 रन बनाए है तथा गेंदबाजी में 323 विकेट अपने नाम किया है।
संबंधित क्रिकेट समाचार
ताजा क्रिकेट समाचार
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago
- 587 Views
-
- 2 days ago
- 570 Views
-
- 2 days ago
- 545 Views
-
- 2 days ago
- 522 Views
-
- 4 days ago
- 516 Views