अश्विन रचेगें टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास, बनाएगें एक और नया रिकॉर्ड ()
11 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में पहले टेस्ट मैच में भारत के आर. अश्विन ने अभी तक 2 विकेट चटकाए हैं। ऐसा करते ही अश्विन ने साल 2016 में कुल 8 टेस्ट मैचों में 46 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं।
OMG: गौतम गंभीर पर बरसे विराट कोहली, गंभीर ने की थी फील्डिंग में चूक
अब यदि अश्विन इस टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो अश्विन इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में श्रीलंका के रंगना हेराथ की बराबरी कर लेगें।
BREAKING: साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास
गौरतलब है कि रंगना ने अबतक 8 टेस्ट मैचों कुल 51विकेट चटका लिए हैं। ऐसे में अश्विन और रंगना के बीच एक दूसरे को पछाड़ने का होड़ लगा हुआ है।