बुमराह,शमी और इशांत की तिकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, इन महान गेंदबाजों को रिकॉर्ड तोड़ा
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में...
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त कर यह जीत हासिल की।
सीरीज में भारत की दूसरी जीत में भारत के तेज गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया था। जसप्रीत बुमराह (20), मोहम्मद शमी (14) और इशांत शर्मा (11) ने ही मिलकर इस सीरीज में अब तक 45 विकेट हासिल कर लिए हैं।
Also Read
NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 423 रनों से रौंदकर रचा इतिहास,ये बने जीत के हीरो
इन तीनों ने मिलकर 2018 में भारत के लिए टेस्ट मैचों में 121 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही यह टेस्ट मैचों में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बन गई है।
इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस, मैलकॉम मार्शल औऱ कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 1988 में 118 विकेट हासिल किए थे।