इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बुरी तरह प्लॉप रहे। पहली पारी में 6 गेंदों में 1 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बेहतरीन गेंद पर रहाणे को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दूसरी पारी में एंडरसन का शिकार बनते ही रहाणे ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 0 आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
James Anderson Masterclass, Two peach of a deliveries
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2021
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #british #joeroot #jamesanderson #jimmyanderso' pic.twitter.com/FT7Wzhs6lN
बता दें कि यह चौथी बार है जब एंडरसन ने रहाणे को 0 पर आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को टेस्ट में 3-3 बार 0 पर आउट किया था।