पांचवें वनडे में इंग्लैंड के मोइन अली और आदिल रशिद ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने
24 जून। मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। मैनचेस्टर में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें वनडे में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद और मोइन अली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आदिल रशिद औऱ मोइन अली किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज
24 जून। मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। मैनचेस्टर में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें वनडे में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद और मोइन अली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आदिल रशिद औऱ मोइन अली किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड स्पिनर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में आदिल रशिद और मोइन अली ने 12 - 12 विकेट चटका चुके हैं।
Trending
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान हैं जिनके नाम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 11 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि पांचवें वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए हैं। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम के 4 विकेट 27 रन पर गिर गए हैं।
Adil Rashid -
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 24, 2018
+ 22 wkts vs Aus in 2018 - most by any bowler vs Aus in a calendar year
+ 12 wkts this series - most by an Eng spinner in a bilateral series#ENGvAUS