विराट कोहली, कपिल देव ()
19 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी एक बेहद ही कमाल रिकॉर्ड बनानें वाले हैं। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज बनने से केवल एक मैच दूर हैं। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
यदि धोनी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी एक मैच में नॉट आउट रहते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड बना लेगें। इस समय यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथ्थैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में 119 पारियों में नॉट आउट रहे हैं।
कप्तान के तौर पर कोहली तोड़ देगें कपिल देव का यह खास रिकॉर्ड