VIDEO : धोनी ने वापस से अपनाया 2011 वाला हेयरस्टाइल, क्या टीम इंडिया जीत पाएगी वर्ल्ड कप ?
भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके 2011 वाले हेयरस्टाइल को देखा जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीता था और इस बात को 11 साल से ज्यादा का समय हो गया है। माही ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो फिलहाल टीम इंडिया से नहीं जुड़े हुए हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो ये कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय टीम किसी ना किसी तरह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप जीत जाए।
धोनी ने ओरियो बिस्कुट कंपनी के नए ऐड में घोषणा की है कि वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2011 वर्ल्डकप वाले हेयरस्टाइल में दोबारा से आने वाले हैं। पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने अपने फेसबुक पेज पर ये मज़ेदार वीडियो साझा किया, जिसमें वो सैलून में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में धोनी को हेयर स्टाइलिस्ट से अपने 2011 के हेयरस्टाइल को वापस लाने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है।
Trending
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि धोनी अपने हेयरस्टाइल के साथ कोई प्रयोग करने जा रहे हैं। धोनी जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे और जब वो आईपीएल में भी खेलते हैं तो वो अलग-अलग हेयर स्टाइल्स में दिखते हैं। हालांकि, ये देखने वाली बात होगी कि क्या माही का ये हेयरस्टाइल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद करता है या नहीं।
MS Dhoni’s 2011 classy hairstyle is back! Ab no one can stop India to win this cup again! Ab hoga Dangal!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2022
Send us your top #BringBack2011 moments and share them with @msdhoni and @oreo_india #OreoIndia #BringBack2011 #Ad #OREO pic.twitter.com/Dot0jsky7X
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि धोनी ने 2007 में भारत को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था और उनके लंबे बाल तब चर्चा का विषय बन गए थे। बाद में, 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो जल्द ही गंजे हो गए थे। धोनी फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं और फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि माही आने वाले कुछ सालों तक ऐसे ही सीएसके के लिए खेलते रहें।