Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने बताया किस कारण उनकी गेंदबाजी बनी घातक

नई दिल्ली, 26 मई | अपने हाल के प्रदर्शन से वाहवाही लूटने वाले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में दूसरे तेज गेंदबाजों को देखकर काफी कुछ सीखा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

Advertisement
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2017 • 07:25 PM

नई दिल्ली, 26 मई | अपने हाल के प्रदर्शन से वाहवाही लूटने वाले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में दूसरे तेज गेंदबाजों को देखकर काफी कुछ सीखा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में भुवनेश्वर पहले से ज्यादा परिपक्व गेंदबाज दिखे। उनकी गेंदों की गति में इजाफा देखा गया, साथ ही अंतिम के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2017 • 07:25 PM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए साक्षात्कार में भुवनेश्वर ने कहा, "पहले दो साल मैं किसी तरह विकेट ले रहा था, लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ चीजें सीखने की होती हैं। आपको किस बल्लेबाज के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करनी है, ऐसी चीजें मैंने बाद में अपने अनुभव से सीखीं।"

Trending

उन्होंने कहा, "आप सीनियर खिलाड़ियों से बात करते हैं, कोच से बात करते हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ सीखा उसमें ज्यादातर दूसरे गेंदबाजों को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखकर सीखा। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जहीर खान, मैंने इन्हें देखा। मैंने जो कुछ भी सीखा है उसका 80 फीसदी दूसरों को देखकर सीखा है।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

भुवनेश्वर ने कहा, "जब मैं युवा था और जिस क्लब में खेलता था, उसी क्लब में प्रवीण कुमार भी खेलते थे। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। हम दोनों बातें करते थें लेकिन ज्यादा नहीं।"

भुवनेश्वर ने कहा कि उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौैनी से फील्डिंग लगाने के गुर सीखे। उन्होंने कहा, "जब मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आया तब मैंने धौनी से बात कर भी अपने आप में सुधार किया। साथ ही वह किस तरह से अपने गेंदबाजों के लिए फील्डिंग लगाते हैं, उस पर भी ध्यान दिया। इससे भी मैंने काफी कुछ सीखा।"

Advertisement

TAGS
Advertisement