एमएस धोनी के जबरा फैन बने एडम गिलक्रिस्ट, कहा उनके बिना टीम इंडिया का होगा ये हाल
2 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया को तीन वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वर्ल्ड के महानतम विकेटकीपरों में से एक एडम गिलक्रिस्ट का मानना है धोनी के अनुभव की भारतीय टीम को काफी जरूरत है जो
उन्होंने धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक बताया, "धोनी ने जिस तरह से अपनी हर एक जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है। एक विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान वह हर चीज में सफल रहे हैं।"
आपको बता दें कि धोनी अपने करियर के शुरुआती दिनों से एडम गिलक्रिस्ट को अपना हीरो मानते हैं।
Trending
ऑस्ट्रेलिया को इसी महीने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी हैं। इंग्लैंड इस सीरीज में अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। गिलक्रिस्ट ने कहा कि स्टोक्स के बिना इंग्लैंड को संतुलन बनाने में परेशानी होगी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "स्टोक्स शानदार खिलाड़ी हैं। उनमें एक खिलाड़ी नहीं तीन खिलाड़ी हैं। वह उस टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उनके बाहर जाने से इंग्लैंड को अपनी टीम में संतुलन बैठाना में परेशानी जरूर होगी।"