टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अभी कुछ दिनों पहले शादी करके फैंस को सरप्राइज दिया था। युजवेंद्र चहल ने फेमस यूट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ शादी की है। युजवेंद्र चहल को उनकी शादी के मौके पर ज्यादातर क्रिकेटरों ने बधाई दी थी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने चहल को खास अंदाज में बधाई दी है जिससे वह काफी खुश हैं।
एम एस धोनी ने पत्नी साक्षी धोनी संग युजवेंद्र चहल को शादी की बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की है। धोनी को कम ही मौकों पर देखा जाता है और सोशल मीडिया पर भी धोनी एक्टिव नहीं रहते हैं। ऐसे में धोनी कहां हैं और क्या कर रहे हैं इस सवाल का जवाब दे पाना हमेशा सभी के लिए मुश्किल रहता है।
युजवेंद्र चहल ने थाला धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और भाग्यशाली हूं।' चहल ने दो तस्वीर शेयर की है एक तस्वीर में वह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में धोनी, साक्षी, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा नजर आ रहे हैं।