भारतीय क्रिकेट टीम 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में पाकिस्तान से भिड़ रहा है। इस मैच को दुबई में देखने के लिए भी कई स्टार क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी पहुंचे हुए हैं जबकि भारतीय टीम को घर से भी बहुत समर्थन मिल रहा है। भारतीय टीम को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का भी साथ मिला है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एमएस धोनी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी टीवी पर भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं औऱ टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सन्नी जब आते हैं तो वो धोनी को गले लगाते हैं और फिर दोनों बैठकर इस मैच को देखते हैं।
गौरतलब है कि धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वो केवल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं। वहीं, सन्नी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वेल बॉर्डर-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
SUNNY DEOL MEETS AND HUGS MS DHONI. pic.twitter.com/KFZA8LtlCM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025