कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मध्य के ओवरो में शानदार वापसी करते हुए उसे 10 रनों से हरा दिया।
चेन्नई भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni Record) ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने इस मैच के दौरान आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच (Most Catches as Wicket keeper in IPL) पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
धोनी ने इस मैच में कुल चार कैच लपके, जिसमें शुभमन गिल, इयोन मार्गन, आंद्रे रसेल और शिवम मावी का कैच लपका। 20वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मावी का हैरतअंगेज कैच पकड़कर धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए।