Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया

ट्राई सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार से आहत भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के लिए

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:21 PM

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । ट्राई सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार से आहत भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, विशेषकर तब जबकि हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और हमारे बल्लेबाज वास्तव में अच्छा नहीं खेल पाये। हमें साझेदारियां निभाने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:21 PM

ये भी पढ़ें : जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी कर्नाटक

Trending


 

गाबा में जेम्स एंडरसन और स्टीवन स्मिथ की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। धोनी ने कहा, ‘‘यदि गेंद हिट करने लायक है तो आपको ऐसा करना चाहिए लेकिन यदि उसे रक्षात्मक रूप से खेलना जरूरी है तो आपको देखकर खेलना चाहिए। जब तेजी से स्कोर बनाने की जरूरत थी तब कोई विकेट नहीं बचा हुआ था।’’

भारत अगले महीने से होने वाले विश्व कप से पहले लंबा समय आस्ट्रेलिया में गुजारेगा और धोनी ने कहा कि साढ़े चार महीने घर से बाहर रहना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले जो भी समय मिलता है हमें उसका अच्छी तरह से सदुपयोग करना है। घर से चार या साढ़े चार महीने तक बाहर रहना मुश्किल है लेकिन हमें परिस्थिति के अनुसार चलना होगा। यदि हम नेट्स पर हैं तो यह आकलन करना होगा कि नेट्स पर क्या करने की जरूरत है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement