एमएस धोनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान, मैदान पर उतरते ही बनाया अनोखा रिकॉर्ड
25 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में टॉस के दौरान चौंकाने वाली
25 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले में टॉस के दौरान चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। रोहित शर्मा की महेंद्र सिंह धोनी सिंह धोनी बतौर कप्तान टॉस करने के लिए उतरे। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, इसलिए धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ ही धोनी ने एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया। बतौर कप्तान यह धोनी का 200वां वनडे मैच है। वह वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (230 मैच) औऱ न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लैमिंग (218 मैच) हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ अपने इस मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुल 5 बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शिखर धवन,जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। उनकी जगह मनीष पांडे,केएल राहुल,खलील अहमद, सिदार्थ कौल और दीपक चहर को मौका दिया गया है। चहर वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
This is MS Dhoni's 200th ODI as a captain for India.
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 25, 2018
Most ODIs as a captain:
230 - Ricky Ponting
218 - Stephen Fleming
200 - MS DHONI*#INDvAFG