MS Dhoni (© IANS)
9 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अभी करीब दो हफ्ते का समय बाकी है। ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपने राज्य झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप में जीत के बाद धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।
हालांकि धोनी का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज एशिया कप में खास नहीं रहा था, ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे की तैयारी भी कर सकें। ऐसे में वापस फॉर्म में आने के लिए वह इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेल सकते हैं।