MS Dhoni creates history Breaks Chris Gayle and ab de villiers’s Record (Image Source: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार (20 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। 42 साल के धोनी ने 311.11 की स्ट्राईक रेट से 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
धोनी इस पारी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। धोनी 257 मैच की 223 पारियों में 5169 रन बनाए हैं, वहीं डी विलियर्स के नाम 184 मैच की 170 पारियों में 5162 रन दर्ज हैं।