MS Dhoni delays return to Ranchi till all his CSK teammates depart (Image Source: Google)
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो क्यों दुनिया के सबले सम्मानित क्रिकटरों में से एक है।
बाबायोबल में कोरोना प्रवेश के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया। अब सभी टीमें अपने देशी और विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने घर भेजने का प्रबंध कर रही है।
इसी बीच सीएसके की तरफ से एक बड़ी खबर ये आ रही है कि टीम के कप्तान धोनी ने ये ऐलाना किया है कि जब तक सभी खिलाड़ी सुरक्षा पूर्वक अपने घर नहीं पहुंच जाते तब तक वो अपने घर नहीं जाएंगे और साथ ही वो सबसे अंत में फ्लाइट पकड़के शहर की ओर रवाना होंगे।