CSK के कप्तान एम एस धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है। धोनी की पर्सनल लाइफ पर बनी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को भी फैंस का काफी प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। धोनी की लाइफ पर बनी इस फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
वहीं zeeshan nadaff इस फिल्म में छोटे माही का किरदार निभाते हुए दिखे थे। नन्हे धोनी को भी फैंस का काफी प्यार मिला था और लोगों ने इस कलाकार के अभिनय को भी काफी सराहा था। इस छोटे बच्चे का लुक पूरी तरह से बदल गया है और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक यूजर ने बच्चे की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम काफी ज्यादा बड़े और अलग दिख रहे हो। क्या किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई तुम तो पूरी तरह से बदल गए हो एकदम गबरू जवाब बन गए हो।'वहीं अन्य यूजर्स भी नन्हे धोनी की तस्वीर पर कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं।