शेन वॉर्न केवल एक नाम ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत का वो हीरा है जिसकी चमक क्रिकेट के मैदान पर सदियों तक रहेगी। शेन वॉर्न का हाल ही में निधन हुआ है। क्रिकेट पर पैनी नजर रखने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले थे। शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे क्रिकेट में 293 विकेट दर्ज हैं। शेन वॉर्न ने सलाम क्रिकेट शो पर अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। शेन वॉर्न की टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं वहीं टीम इंडिया से शेन वॉर्न ने केवल 1 खिलाड़ी को चुना है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शेन वॉर्न की ऑलटाइम इलेवन में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर का साथ देने के लिए शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। नंबर 3 पर शेन वॉर्न ने रिकी पोंटिग का चुनाव किया है।
शेन वॉर्न ने अपनी टीम में 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चुनाव किया है। जैक कैलिस और एंड्रयू फ्लिंटॉफ शेन वॉर्न की टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वहीं शेन वॉर्न ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। इस टीम के कप्तान और एकमात्र स्पिन गेंदबाज खुद शेन वॉर्न ही हैं।
