Advertisement

रिकी पोंटिंग ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम IPL XI, 3 CSK के खिलाड़ियों को चुना

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच Ricky Ponting ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम आईपीएल XI का चुनाव किया। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम का कप्तान एम एस धोनी को बनाया है।

Advertisement
Cricket Image for Ms Dhoni And Rohit Sharma In Ricky Ponting All Time Ipl Xi
Cricket Image for Ms Dhoni And Rohit Sharma In Ricky Ponting All Time Ipl Xi (Ricky Ponting all time IPL XI)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 16, 2022 • 01:09 PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपने शानदार खेल और कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को तमाम मैच जितवाए हैं। रिकी पोंटिंग आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं वहीं फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स के कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली की टीम शानदार खेल खेल रही है। कुछ वक्त पहले रिकी पोंटिंग ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को चुना है। गेल और वॉर्नर दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 16, 2022 • 01:09 PM

डेविड वॉर्नर ने नंबर 3 पर RCB के खिलाड़ी विराट कोहली का चयन किया है। वहीं नबंर 4 और 5 पर रोहित शर्मा और सुरेश रैना का चुनाव किया है। सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं लेकिन, IPL 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

Trending

रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर CSK के दिग्गज एम एस धोनी का चुना है। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम का कप्तान भी धोनी को ही बनाया है। गौर करने वाली बात ये है कि रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में वीरेंद्र सहवाग को जगह नहीं दी है। वहीं सचिन तेंदुलकर भी रिकी पोंटिंग की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

Ricky Ponting all-time IPL XI: डेविड वॉर्नर (DC), क्रिस गेल, विराट कोहली (RCB), रोहित शर्मा (MI), सुरेश रैना (CSK), एम एस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो (CSK), अमित मिश्रा (DC), हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, आशीष नेहरा।

यह भी पढ़ें: स्टीव वॉ ने काशी आकर गंगा में प्रवाहित की दोस्त की अस्थियां

Advertisement

Advertisement