ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपने शानदार खेल और कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को तमाम मैच जितवाए हैं। रिकी पोंटिंग आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं वहीं फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स के कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली की टीम शानदार खेल खेल रही है। कुछ वक्त पहले रिकी पोंटिंग ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को चुना है। गेल और वॉर्नर दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।
डेविड वॉर्नर ने नंबर 3 पर RCB के खिलाड़ी विराट कोहली का चयन किया है। वहीं नबंर 4 और 5 पर रोहित शर्मा और सुरेश रैना का चुनाव किया है। सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं लेकिन, IPL 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।
रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर CSK के दिग्गज एम एस धोनी का चुना है। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम का कप्तान भी धोनी को ही बनाया है। गौर करने वाली बात ये है कि रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में वीरेंद्र सहवाग को जगह नहीं दी है। वहीं सचिन तेंदुलकर भी रिकी पोंटिंग की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
