चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन ने धोनी के फ्यूचर को लेकर किया ऐलान, आगे आईपीएल खेलेंगे या नही (Twitter)
16 सितंबर। पिछले दिनों विराट कोहली ने धोनी के साथ एक यादगार फोटो शेयर की थी जिसके बाद से धोनी के रिटायरमेंट की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली।
बाद में कोहली और साक्षी ने इन खबरों को बकवास बताया। अब सीएसके टीम के मालिक और बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रह चुके श्रीनिवासन ने धोनी को लेकर ताजा बयान दिया है।
श्रीनिवासन ने खासकर धोनी का फ्यूचर सीएसके के लिए आने वाले समय में कैसा रहेगा उस बारे में बात की है।
श्रीनिवासन ने सीधे तौर पर कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में धोनी टीम का हिस्सा रहेंगे और कप्तान भी। इसके अलावा श्रीनिवासन ने आगे ये भी कहा कि भारतीय टीम के साथ धोनी अभी बने रहेंगे।