इस खास वजह के कारण धोनी अपनी पारी के दौरान बल्ले को बदल रहे हैं, कारण दिल जीतने वाला है ! Images (Twitter)
4 जुलाई। वर्ल्ड कप के दौरान धोनी अपनी बल्लेबाजी के दौरान बल्ले को बदल- बदलकर बल्लेबाजी करते हैं। हर कोई धोनी के द्वारा ऐसा करता देख हैरान है।
ऐसे में अब इस बारे में पता चला है कि आखिर महान धोनी अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई तरह से ब्रांड वाले बल्ले से क्यों खेलते हैं।
मुंबई मिरर में छपी खबर की माने तो धोनी उन सभी ब्रांड का शुक्रिया करना चाह रहे जिन्होंने उनके करियर में योगदान दिया है। धोनी के मैनेजर अरूण पांडे ने इस बारे में बात की है।