VIDEO: चेन्नई एयरपोर्ट पर एमएस धोनी का हुआ धमाकेदार स्वागत, जमकर हुई फूलों की बारिश
महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं और फैंस उनका धमाकेदार स्वागत कर रहे हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। धोनी के 42वें जन्मदिन के दो दिन बाद उनका एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, धोनी अपनी पहली मनोरंजन प्रोडक्शन फिल्म 'एलजीएम' (लेट्स गेट मैरिड) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई लौटे और धोनी को चेन्नई हवाई अड्डे पर देखकर फैंस अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए।
फैंस और मीडिया ने धोनी का भव्य स्वागत किया और एयरपोर्ट के बाहर ही धोनी-धोनी के नारों संग फूलों की बारिश होने लगी। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस धोनी की इस झलक को पाकर काफी खुश हैं। इस बीच, धोनी एंटरटेनमेंट के लेबल तहत, एलजीएम पहली फीचर फिल्म होगी और इसमें हरीश कल्याण, इवाना, नादिया, योगी बाबू और मिर्ची विजय जैसे सितारे शामिल होंगे।
Trending
इस फिल्म के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के दौरान साक्षी धोनी भी मौजूद रहेंगी। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि साक्षी ने ही इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में धोनी की मदद की है। साक्षी ने न्यूज18 के हवाले से फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, “हम यहां आने और ऐसी और सार्थक कहानियां करने के लिए उत्सुक हैं। हम आज इस आकर्षक यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि ये मजेदार फिल्म ऐसी होगी जिसका पूरा परिवार आनंद ले सकेगा।''
Thala Dhoni in Chennai for the Audio and Trailer launch of his first production Movie LGM #MSDhoni #LGM pic.twitter.com/hzwwcOcfAN
— - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) July 9, 2023
अगर धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल 2023 में उन्होंने सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला दिसंबर के महीने में क्रिकेटर के स्वास्थ्य का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा। आईपीएल के पिछले संस्करण में, धोनी के घुटने में चोट लग गई थी और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अंततः उन्होंने खेलना जारी रखा और बल्ले के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।