चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बेहद शांत स्वभाव के इंसान हैं। धोनी सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद अकसर ही उनका कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। माही का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नज़र आए हैं।
माही ने फिर जीता फैंस का दिल
एमएस धोनी का ये वायरल वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक में खेले गए मुकाबले से पहले का है। इस वीडियो में धोनी ग्राउंड स्टाफ के साथ किसी समान्य व्यक्ति की तरफ सामान उठाकर मदद करते नज़र आए हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है। इससे पहले भी धोनी अपने साथी खिलाड़ी और दूसरे मौकों पर ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नज़र आए हैं।
Most Humble and Down to earth Cricketer - MS Dhoni helps out the support staff with Drinks at Chepauk Chennai pic.twitter.com/ljmxuNL7AK
— ICT Fan (@Delphy06) March 22, 2024