आईपीएल 2020 में अपने खराब प्रदर्शन को भूलकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आगामी सीज़न में अच्छी शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, आगामी सीज़न से पहले सीएसके की टीम जमकर पसीना बहा रही है और इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएसके कप्तान एमएस धोनी नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
सीएसके को अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करनी है। पिछले सीज़न में माही की टीम प्वाइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर रही थी। ऐसे में धोनी की टीम पर सभी की निगाहें होंगी कि इस सीज़न में ये टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
वहीं, अगर माही की बात करें तो सीएसके ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एमएस धोनी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं और गेंद को अपने बल्ले से मैदान के बाहर फेंकते हुए दिख रहे हैं।