नई जर्सी लांच के समय धोनी ने वर्ल्ड कप को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, जरूर जानिए
2 मार्च। 30 मई को वर्ल्ड कप का आगाज होगा उससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी को लांच किया है। इस नई जर्सी को पहनकर ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में मैदान पर होगी। इस
2 मार्च। 30 मई को वर्ल्ड कप का आगाज होगा उससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी को लांच किया है। इस नई जर्सी को पहनकर ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में मैदान पर होगी।
इस खास मौके पर भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने कहा कि उनको उम्मीद है कि नई जर्सी कई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।
Trending
इसके साथ - साथ धोनी ने साल 1983 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी यादें शेयर की और कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना ही उनके लिए गर्व की बात है और साल 1983 वर्ल्ड के दौरान हम काफी युवा थे।
बाद में वीडियो देखे कि किस तरह से वर्ल्ड कप जीतने पर हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 टी20 का खिताब जीता और 2011 वर्ल्ड कप भी। यह काफी सुखद है कि है उस विरासत को हमने आगे बढ़ाया है और युवा पीढ़ी को फिर इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।